Amazon Prime पर जल्द आएगी नई कॉमेडी सीरीज Mind the Malhotras, जारी हुआ फर्स्ट लुक

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अमेजन प्राइम पर जल्द ही एक नई इंडियन वेब सीरीज आने वाली है। इस सीरीज का नाम है 'Mind the Malhotras'। अमेजन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस सीरीज की घोषणा करते हुए इसका फर्स्ट लुक जारी किया है और साथ ही रिलीज डेट की भी घोषणा की है। इस सीरीज दीया मिर्जा द्वारा निर्मित है।

 

इस सीरीज में पूर्व इंडियन आइडल होस्ट मिनी माथुर और साइरस साहूकर (लव ब्रेकअप्स जिन्दगी) लीड रोल में नजर आएंगे। इनके अलावा डेनजिल स्मिथ (दिल्ली क्राइम), सुष्मिता मुखर्जी (गंगा), आनंदिता पगनिस (दिल संभल जा ज़रा), निक्की शर्मा (ससुराल सिमर का), जेसन डीसूज़ा (बाजीराव मस्तानी) और राहुल वर्मा भी नजर आएंगे। 'Mind the Malhotras' का निर्देशन साहिल संघा, दीया मिर्जा के पति और अजय भुयान ने किया है।

 

Amazon Prime पर जल्द आएगी नई कॉमेडी सीरीज <a href=Mind the Malhotras , जारी हुआ फर्स्ट लुक" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/05/27/mind_the_malhotras_2_4628466-m.png">

सीरीज में मिनी माथुर, शेफाली के किरदार में और साहूकार ऋषभ मल्होत्रा के किरदार में दिखेंगे। ये दोनों एक आधुनिक, उपनगरीय विवाहित युगल की भूमिका निभाते दिखेंगे, जिनकी रोजमर्रा की जिंदगी Mind the Malhotras का केंद्र बिंदु बनती है। इस सीरीज के कुल 10 एपिसोड होंगे। यह सीरीज 7 जून को रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment