लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मशहूर टीवी शो 'Bhabiji Ghar Par Hain' की गोरी मेम यानी सौम्या टंडन अपनी डिलीवरी के करीब चार महीने बाद ही शो में वापस लौट आई हैं। अपनी प्रेग्नेंसी के कारण एक्ट्रेस ने शो से ब्रेक ले लिया था और जनवरी में बेटे को जन्म दिया। सौम्य बेटे के जन्म के 120 दिनों में ही काम पर लौट आईं हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

सौम्या टंडन ने हाल ही में अपने सोशल अकाउंट से एक वीडियो शेयर की है जो उनके सेट का ही है। यह वीडियो एक्ट्रेस के शो पर लौटने के दिन का है। सेट पर सौम्या के साथियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। वीडियो में उनके साथी 'तुम आए तो आया मुझे याद गाना गा' रहे हैं। 1 मिनट 23 सेकंड के वीडियो में सौम्या कह रही है कि उन्हें सेट पर लौटकर लग रहा है कि सेट पर लौटकर और अपने साथियों से मिलकर उन्हें लग रहा है कि वो अपने घर लौट आईं हैं।
I can't explain my feelings in words 😭😍😘❤ mam thank you so much for coming back #bgph I'm Soo happy Yyyeee 💃💃👯 love you Mam and miss you so much my #saumyamam back aapke bina Khuch aacha Nahi lagta tha 😚 @saumyatandon @saumyatandon pic.twitter.com/U2inKndqQZ
— 😘Saumyafann💞Đeepika (@saumyafann) May 14, 2019
सौम्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपनी लेटेस्ट तस्वीरें लगातार शेयर करती रहती हैं। सौम्या सीरियल 'भाबीजी घर पर हैं' के साथ वे काफी वक्त से जुड़ी हुई हैं। शो में वो अनीता भाभी के किरदार में है। सीरियल में उनका लुक काफी ग्लैमरस है जिस वजह से उन्हें काफी पसंद भी किया जाता है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss