लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लैंक ( blank ) ने दस्तक दी है। कलाकार से राजनेता बने सनी देओल ( Sunny Deol ) इस फिल्म में दमदार किरदार में हैं। वह एटीएस चीफ का रोल प्ले कर रहे हैं। जो फिल्म में आतंकवादियों के मंसूबे नाकामयाब साबित करता है। वहीं इस फिल्म से डिंपल कपाणिया ( Dimple Kapadia ) के भतीजे करण कपाणिया ( karan kapadia ) फिल्म जगत में डेब्यू कर रहे हैं। मूवी को दर्शकों और फिल्म समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है।
फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 'ब्लैंक' ने पहले दिन करीब 1-1.5 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। हालांकि असल आकड़े फिल्म के सारे शोज खत्म होने के बाद ही सामने आएंगे। लेकिन जिस तरह की एडवांस बुकिंग चल रही है उस हिसाब से माना जा रहा है कि फिल्म बंपर ओपनिंग नहीं कर पाएगी।
कहानी
फिल्म में करण कपाड़िया शहर के कई हिस्सों में लोगों को निर्देश दे रहे हैं। अचानक उसका एक्सीडेंट हो जाता है। हॉस्पिटल में पहुंचकर पता चलता है कि वह एक सुसाइट बॉम्बर है। पुलिस द्वारा एनकाउंटर का फैसला लिया जाता है कि तभी कहानी कुछ घंटों पीछे चली जाती है। एटीएस चीफ एसएस दीवान (सनी देओल) को शहर में एक बहुत बड़ी खेप में विस्फोटक लाए जाने की खबर मिलती है। वह अपनी टीम के साथ तफ्तीश में जुट जाते हैं। इस दौरान पता चलता है कि हनीफ के शरीर पर लगे हुए बम के तार अन्य 24 लोगों के बम से जुड़े हैं और आतंकवादी मकसूद शहर में 25 धमाके करके आतंक का कहर बरपाना चाहता है। हनीफ किसी तरह पुलिस की गिरफ्त से भाग निकलता है। आगे फिल्म में क्या होता है इसके लिए आपकों सिनेमाघर का रुख करना होगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss