लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इस दुनिया में शायद ही ऐसी कोई मां होगी जो अपने बच्चों को बुलंदियों के कदम चूमते नहीं देखना चाहती। बॅालीवुड इंडस्ट्री में भी ऐसी कई सक्सेफुल मां हैं जो यह सोचती थी की उनकी बेटी भी उन्हीं तरह खूब नाम कमाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आज हम आपको उन मां-बेटी की जोड़ियो (Mother- Daughter Jodis) के नाम बताने जा रहे हैं, जिनकी मां तो बॅाक्स ऑफिस पर हिट रही लेकिन उनकी बेटियां बुरी तरह फ्लॅाप हो गई। तो आइए देखते हैं ये लिस्ट...

डिंपल कपाडिया और ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna and Dimple Kapadia)
डिंपल ने 16 साल की उम्र में 1973 में फिल्म 'बॉबी' से अपना एक्टिंग कॅरियर शुरू किया। इसी साल उन्होंने राजेश खन्ना से शादी कर फिल्मों को अलविदा कह दिया था। लंबे समय तक साथ रहने के दोनों अलग हो गए और डिंपल ने 80 के दशक में दोबारा एक्टिंग शुरू की। उन्होंने 'काश' , 'लेकिन', 'रुदाली', 'दिल चाहता है' सहित कई फिल्मों में काम किया। वहीं, ट्विंकल ने 1995 में आई फिल्म 'बरसात' से डेब्यू किया। उन्होंने 'जान', 'इतिहास' , 'मेला', 'जोड़ी नं. वन' सहित कई फिल्मों में काम किया, लेकिन वह फ्लॅाप हो गई।

हेमा मालिनी और ईशा देओल (Hema Malini and Esha Deol)
हेमा मालिनी अपने जमाने की सबसे चर्चित अदाकाराओं में से एक रही हैं। ऐसी शायद ही उनकी कोई फिल्म हो जो सुपरहिट न रही हो। लेकिन उनकी बेटी ईशा देओल का फिल्मी कॅरियर फ्लॉप ही रहा।

तनुजा और तनीषा मुखर्जी (Tanuja Mukherji and Tanisha Mukherji)
दिग्गज अदाकारा तनुजा भी अपने जमाने की हिट एक्ट्रेस रही हैं। लेकिन उनकी बेटी तनीषा मुखर्जी कभी बॉलीवुड में अपना सिक्का नहीं जमा पाई। हालांकि उनकी बड़ी बेटी काजोल का इंडस्ट्री में बेहद नाम है।

शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान (sharmila Tagore and Soha ali Khan)
शर्मिला टैगोर ने जहां एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी वहीं उनकी बेटी सोहा अली खान कोई भी हिट फिल्म नहीं दे पाईं।

सुचित्रा सेन और मुनमुन सेन (suchitra Sen and Munmun Sen)
सुचित्रा सेन बंगाली के अलावा बॉलीवुड फिल्मों में भी अपने बेहतरीन अभिनय के लिए जानी जाती थी। हालांकि जितनी सफलता उन्होंने हासिल की, उनकी बेटी मुनमुन सेन नहीं कर पाई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss