लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार एक्टर विजय मक्कल साउथ इंडस्ट्री में अपनी फिल्मों के अलावा नेक काम के लिए भी जाने जाते है। विजय ने हाल ही में ऑटो रिक्शा डाइवर्स के लिए भोज आयोजित कराया। उन्होंने खाना खिलाने के बाद उनको तोहफे भी दिए है। वह हर साल मजदूर दिवस पर भोज आयोजित करते हैं। लेकिन इस बार कार्यक्रम के आयोजन में देरी हो गई।
तमिल सुपरस्टार विजय देरी से ही सही पर अपने प्रण को पूरा किया। विजय चुनावों के कारण 1 मई को भोज आयोजित नहीं कर पाए। वह सोमवार से ही ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं। विजय ने अपने सैक्रेटरी बस्सी आनंद के साथ मिलकर इस भोज की पूरी तैयारियां की।
#Thalapathy #Vijay's auto driver fans were treated to a sumptuous lunch and given gift items.. It was a delayed May Day special treat for them.. @BussyAnand was the Chief guest at this initiative on behalf of the star who is shooting for #Thalapathy63 now. Nice to see 👌👍 pic.twitter.com/phyumGAqiM
— Kaushik LM (@LMKMovieManiac) May 26, 2019
मौजूदा समय में विजय साउथ बॉक्स ऑफिस के किंग माने जाते हैं। उनकी फिल्में साउथ बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाती है। उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'थेरी', 'मार्शल' और 'सरकार' शामिल है। फिल्म 'सरकार' ने कुल 260 करोड़ की कमाई की थी। जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए बहुत बड़ा कलेक्शन हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss