तो इस कारण फिल्मों से दूर हो गई हैं जैकलीन फर्नांडिस, विदेश में कर रही ये काम!

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez आखिरी बार Salman Khan के साथ फिल्म ' Race 3 ' में नजर आई थीं। इसके बाद से जैकलीन फर्नांडिस किसी फिल्म में नजर नहीं आई। इसके पीछे एक खास वजह है। इन दिनों जैकलीन लॉस एंजेलिस में एक्टिंग की क्लासेज ले रही हैं। खबरों के मुताबिक जैकलीन इवाना छुब्बक स्टूडियो में एक्टिंग का कोर्स कर रही हैं। इवाना एक ऐसी शख्स हैं जिन्होंने हॅालीवुड के कई बड़े सितारे जैसे शार्लीज थेरॉन, जेम्स फ्रेंको, ब्रैड पिट, हैल बेरी और गैल गैडोट जैसे सितारों को एक्टिंग सिखाई है।

 

jacqueline-fernandez-learning-acting-from-la

एक्टिंग सीखना जिंदगी का बेहतरीन अनुभव

इस बारे में बात करते हुए हाल में जैकलीन ने इंटरव्यू में बताया, 'भले ही मैं पिछले एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हूं लेकिन मैंने कभी सही तरीके से एक्टिंग सीखी ही नहीं। वैसे एक्टिंग एक ऐसी चीज है भी नहीं जो क्लासरूम में बैठकर सीखी जा सके। यहां पर इवाना एक- एक स्टूडेंट को अच्छे शख्स के तौर पर उभारती हैं और उनमें क्रिएटिविटी जगाती हैं।' जैकलीन ने बताया की यह उनकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन अनुभव है जो उन्हें उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स में मदद करेगा।

jacqueline-fernandez-learning-acting

वेबसीरीज में नजर आएंगी एक्ट्रेस

जैकलीन ने बताया की इवाना एक बार भारत आई थीं और वह यहां के टैलेंट को देखकर काफी खुश हुई थीं। इसी के साथ जब इंटरव्यू के दौरान जैकलीन से उनके कॅरियर को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा की अब वह अपने किरदारों के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की वह कमर्शियल फिल्मों से दूर हो जाएंगी। एक्ट्रेस ने कहा, 'वो मैं हूं जिसे लोगों को हंसाना, नाचना, गाना पसंद है। लेकिन अब मैं एक एक्ट्रेस के तौर पर खुद को पहचानना चाहती हूं। अब मुझे करना सिर्फ ये हैं की दोनों चीजों को एक साथ संभालना है।'

 

jacqueline-fernandez

सीरियल किलर बनेंगी जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन ने कहा की वह जल्द ही वेबसीरीज की दुनिया में भी कदम रखने वाली हैं। वह एक बेवसीरीज में सीरियल किलर का किरदार अदा करेंगी। इस बारे में बात करते हुए जैकलीन ने बताया, ' मैं पिछले 1-2 साल से एक ऐसी स्क्रिप्ट खोज रही थी जो कंफर्ट जोन से बाहर हो। लेकिन मैंने ये नहीं सोचा था कि मुझे (जो की एक हसमुख लड़की है) एक सीरियल किलर का किरदार मिलेगा। लेकिन यही तो चैलेंज है। अब यह पूरा शो मेरे कंधो पर है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment