गंदी भाषा का प्रयोग कर कंगना की बहन ने ऋतिक को लिया आड़े हाथ, कहा- अब तू देख बेटा तेरा क्या हाल होगा

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड स्टार्स Kangana Ranaut और Hrithik Roshan का विवाद किसी से छिपा नहीं है। पिछले दो साल से दोनों के बीच लगातार बहसबाजी चल रही है। अब जाकर मामला थोड़ा ठंडा हुआ था लेकिन लगता है अब ये विवाद एक बार फिर बढ़ने वाला है। जी हां, दोनों की फिल्म 'Mental Hai Kya' और 'Super 30' की रिलीजिंग डेट क्लैश होने को लेकर इस खबर सामने आ रही है।

 

kangana-ranaut-sister-rangoli-hrithik-roshan-tweet-fight-release-date

इस मामले को लेकर कंगना की बहन रंगोली ने ऋतिक रोशन पर जमकर निशाना साधा है। रंगोली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई पोस्ट किए और ऋतिक पर कंगना के खिलाफ नेगेटिव पीआर कैंपेन चलाने का आरोप लगाया।

रंगोली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'ऐसे आदमी से क्या उम्मीद कर सकते हैं युद्ध क्षेत्र में मिलने के बजाय पीठ पर वार करना पसंद करता है। जितना तू और तेरा पीआर कंगना को गिराएगा उतना ही वो तेरी मारेगी। अब तक वो इस बारे में नहीं सोचती थी मगर अब तू देख...जादू।'

kangana-ranaut-sister-rangoli-hrithik-roshan-tweet

रंगोली ने आगे ट्वीट किया, ' तू अपने चिल्लर पीआर से ट्वीट करवाता रहे। वो एक इंटरव्यू देगी और तेरे चारों खाने चित।'

रंगोली ने अपने अगले ट्वीट में ऋतिक को चेतावनी देते हुए कहा, ' बालाजी क्या कंगना रनौत का प्रोडक्शन हाउस है जो वो जब चाहे फिल्म रिलीज करे। लेकिन पप्पू तो पप्पू होता है। कॉमन सेंस है ही नहीं। अब देख बेटा, तेरा क्या हाल होगा।'

 

kangana-ranaut-sister-rangoli

रंगोली ने ट्विटर पर एक और पोस्ट किया और कहा, 'कंगना ने एकता कपूर को 26 जुलाई को मेंटल है क्या रिलीज नहीं करने के लिए कहा लेकिन एकता बोली कि एक निर्माता के रूप में उन्हें फिल्म की रिलीज डेट तय करने का अधिकार है। फिर वो अपने बचपन के दोस्त ऋतिक रोशन से मिली थी और फिर दोनों ने मिलकर यह निर्णय लिया।'

गौरतलब है कि हाल ही में कंगना रनौत की फिल्म 'मेंटल है क्या' की रिलीज डेट बदल दी गई है। अब यह 21 जून के बजाय 26 जुलाई को आएगी। वहीं 26 जुलाई को ही ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 भी रिलीज हो रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment