लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय इन दिनों ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान के निजी जीवन को एग्जिट पोल से मजाकिया मीम जोड़ने के कारण विवादों में फंसे गए है। इस मामले पर विवेक ने माफी मांग ली है लेकिन उनका लगातार विरोध किया जा रहा है। इस मामले पर अब सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स देखने को मिल रहे हैं।

विवेक के इस मीम पर चारो तरफ बबाल मचा हुआ है वहीं ट्विटर पर यूजर्स मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस तस्वीर में अमिताभ बच्च्न बाइक चला रहे है और उनके पीछे अभिषेक और सलमान बैठे नजर आ रहे है। तीनों स्टार बाइक पर 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के अंदाज में विवेक से बदला लेने जा रहे हैं।
Sorry but this is funny af #VivekOberoi 😂😂 pic.twitter.com/yhF0eYHz4s
— Bᴇɪɴɢ Sᴀᴅɪǫ (@Isalmanist) May 20, 2019
No politics....just life... Have mercy on me..😂😂🤣#VivekOberoi #SalmanKhan❤️ pic.twitter.com/q6mSbs37Wz
— Soojatha (@Skm20Suja) May 20, 2019
सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहे इन मीम्स में कल सलमान और विवेक का भी एक पुराना वीडियो सामने आया जिसमे वह सलमान से माफी मांगते नजर आ रहे हैं। इस मामले पर सोशल मीडिया पर लगातार मीम्स बन रहे हैं जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। कई यूजर्स ने विवेक को खूब खरी खोटी भी सुनाई है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss