लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मीडिया इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस और एक्टर्स को लेकर ट्रोलिंग तो अक्सर होती रहती है। लेकिन हाल में साउथ की मशहूर सिंगर chinmayi sripaada के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे जान आप चौंक उठेंगे। चिन्मयी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी।

In the meanwhile.. for some entertainment pic.twitter.com/JwarkEaKDz
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) May 20, 2019
दरअसल, चिन्मयी ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें एक शख्स ने उन्हें मैसेज कर उनकी न्यूड तस्वीरें मांगी जिसका सिंगर ने करारा जवाब दिया। चिन्मयी को मैसेज कर एक शख्स ने लिखा, 'सेंड न्यूड्स'।

इसके जवाब में चिन्मयी ने उसे लिप्स्टिक के न्यूड शेड्स शेयर कर लिखा, 'ये मेरे कुछ पसंदीदा न्यूड्स हैं।' इसका स्क्रीनशॉट चिन्मयी ने ट्विटर पर शेयर किया।

चिन्मयी के इस ट्वीट पर फैंस ने उस शख्स को जमकर ट्रोल किया। फैंस ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे जवाब उस शख्स ने उम्मीद नहीं की होगी। तो वहीं कुछ फैंस ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे लोगों के लिए यह बेस्ट जवाब है। वहीं एक फैन ने कमेंट कर लिखा कि ऐसे लोगों को जवाब नहीं देना ही बेहतर होता है।
बता दें कि चिन्मयी साउथ की जानी मानी सिंगर हैं। वो तेलुगू और तमिल फिल्मों के लिए कई गाने गा चुकी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss