लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की हॅाट एक्ट्रेस Sunny Leone ने इस इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए कई पापड़ बेले हैं। उनकी शुरुआत भले ही कठिन हो, लेकिन आज वह देश की पॅापुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। सभी जानते हैं की सनी लियोनी किस बैकग्राउंड से आई हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं स्कूल की सबसे शर्मीली लड़की करनजीत कौर एडल्ट की दुनिया में कैसे आई। तो आइए आज आपको इसके पीछे का असल कारण बताते हैं।

करनजीत कौर के बदलने का दौर तब आया जब वो 19 साल की थीं। सनी लियोनी इस समय करनजीत हुआ करती थीं। पंजाबी मूल की ये लड़की कनाडा में पढ़ाई कर रही थी।
सनी ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि स्कूल में वो बेहद शर्मीली होती थीं। जवां उम्र में मन में एडल्ट फिल्म देखने की हसरत हुई तो सनी एक फिल्म की डीवीडी खरीद लाईं। सनी जब फिल्म देखने को कमरे में बैठीं तो उन्हें लगा कि जैसे कोई देख रहा है। दरअसल ये सनी का डर था, आखिर उन्होंने डीवीडी को उठाकर एक तरफ रख दिया। कुछ साल बाद घर पर कोई नहीं था तो सनी ने दोस्तों संग एडल्ट मूवी देखी। एक इंटरव्यू में सनी ने कहा था कि जवान दोस्तों के साथ एडल्ट फिल्म देखना और बिना कपड़ों के घर में घूमना एक अलग ही अहसास था। अभी भी सनी लियोनी ने एडल्ट फिल्मों में काम करने जेसी कोई बात नहीं सोची थी। इन दिनों उन्हें एक नया काम मिला।

सनी लियोनी ने कुछ कमाई के इरादे से बेकरी और फिर टैक्स और रिटायरमेंट कंपनी में नौकरी कर ली। सनी ने भले ही एक बेहद आम सी जॉब अपने लिए ढूंढी थी लेकिन तकदीर ने तो उनके लिए कुछ और ही बड़ा था। सनी का परिवार कनाडा से अमेरिका आ गया। सनी को इसी दौर में कुछ मॉडलिंग के असाइनमेंट मिले।

उनके काम और फिगर को देख एडल्ट फिल्मों के एक एजेंट की नजर उन पर ठहर गई। एडल्ट फिल्मों का ये एजेंट सनी के पास ऑफर लेकर पहुंचा लेकिन सनी परिवार की मर्जी के बिना कुछ नहीं करना चाहती थीं। सनी लियोनी माली तौर पर इन दिनों बहुत मजबूत नहीं थीं। उन्होंने एडल्ट फिल्मों में काम करने का ऑफर स्वीकार कर लिया। और इस तरह उनकी शुरुआत एडल्ट फिल्मों में हुई।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss