'लस्ट स्टोरीज' में कियारा के वाइब्रेटर सीन को देखकर, ऐसा था उनकी दादी का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- मैं सोच रही थी...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों बॅालीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani अपनी आगामी फिल्म 'Kabir Singh' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल में एक्ट्रेस ने अपनी नेटफ्लिक्स की सीरीज 'Lust stories' के एक सीन का जिक्र करते हुए मजेदार किस्सा सुनाया।

 

kiara-advani-reveal-grandmother-reaction-vibrator-scene-lust-stories

लस्ट स्टोरी का ये सीन काफी चर्चा में रहा है जिसमें कियारा आडवाणी वाइब्रेटर का इस्तेमाल कर रही होती हैं। इस सीन के बैकग्राउंड में 'कभी खुशी कभी गम' गाना भी चलता रहता है। बता दें इस सीन के कारण कियारा काफी पॉपुलर हो गई थीं। हाल में एक चैट शो के दौरान कियारा ने बताया कि जब उनकी दादी ने इस सीरीज को देखा तो उनका क्या रिएक्शन था।

 

kiara-advani-reveal-grandmother-reaction-vibrator-scene

कियारा ने बताया, ''मेरी दादी मेरे साथ रहने के लिए आई थीं। उसी दौरान नेटफ्लिक्स पर लस्ट स्टोरीज रिलीज हुई। बेशक मैंने इसे देखा था और मेरे पैरेंट्स भी इसे देख चुके थे। सभी को यह काफी पसंद आया। मेरे पैरेंट्स ऑर्गेज्म वाले सीन को लेकर काफी बेफिक्र थे। जब मैंने फिल्म के लिए हां कहा था तो तभी उन्हें सबकुछ पता था।'

 

kiara-advani-reveal-grandmother-reaction

कियारा ने आगे बताया, 'मेरी दादी एंग्लो इंडियन है इसलिए वो कुछ संदर्भों को नहीं समझ पाईं। वह फिल्म के नीचे चल रहे टाइटल्स को पढ रही थीं। हर कोई हंस रहा था। मुझे लोगों से ढेर सारी प्रतिक्रिया मिल रही थी। जब मेरी दादी सीरीज देख रही थीं तो उनके चेहरे पर कोई भाव नहीं था। वे शून्य भाव से सीरीज को देख रही थी। चूंकि दादी ने लस्ट स्टोरीज को देखते हुए कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। उस दौरान मैं सोच रही थी की दादी को यह अच्छा लग रहा है कि नहीं? इसके बाद मैंने अपनी मां को मैसेज कर दादी को सीन समझाने के लिए कहा।'

गौरतलब है कि कियारा के साथ शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह में मुख्य किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment