लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मशहूर टीवी शो 'देवों के देव महादेव' एक्टर मोहित रैना जल्द ही बड़े पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आने वाले है। फिल्ममेकर दिनेश विजान ने अपनी नई फिल्म 'शिद्दत-जर्नी बियॉन्ड लव' का ऐलान किया है। यह एक लव स्टोरी फिल्म है। उन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट के बारे में बताते हुए कहा कि 'देवों के देव-महादेव' फेम मोहित रैना भी शामिल हैं। मोहित के साथ इस फिल्म में 'उरी' एक्टर विक्की कौशल के भाई सनी कौशल, राधिका मदान और डायना पेंटी मुख्य भूमिका में हैं।

हाल ही में दिनेश विजान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही उन्होंने अपकमिंग फिल्म के नाम और स्टार कास्ट का ऐलान किया है। इस फिल्म में मोहित रैना की डायना पेंटी के साथ जोड़ी बनेगी, वहीं सनी कौशल, राधिका मदान के अपोजिट दिखेंगे।
Embark on the journey of love with #DineshVijan’s #Shiddat!#KunalDeshmukh @sunnykaushal89 @radhikamadan01 @dianapenty #SridharRaghavan #DheerajRattan @MaddockFilms @itsBhushanKumar @Tseries pic.twitter.com/sLagp3uk89
— Mohit Raina a (@mohituraina) May 16, 2019
कुनाल देशमुख इस फिल्म का डायरेक्ट करने जा रहे है। बता दें कि इससे पहले देशमुख ने 'जन्नत', 'तुम मिले' जैसी फिल्में बना चुके हैं। फिल्म 'शिद्दत' की बता करें तो इस साल सितंबर से शूटिंग शुरू होगी। खबरों के अनुसार, शूटिंग के लिए लंदन और पेरिस की लोकेशन तय की गई है।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss