लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' की शूटिंग में बिजी हैं। इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ चुका है। वहीं अर्जुन ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट किया है। उनका ये ट्वीअ तेजी से वायरल हो रहा है।
You’re never alone when you’re doing something for your motherland. #Akela out now - https://t.co/WdkAMpqzuH#IndiasMostWanted@rajkumar_rkg @ItsAmitTrivedi @OfficialAMITABH #AbhijeetSrivastava @foxstarhindi @raapchik_films @saregamaglobal #IMW pic.twitter.com/3HBnzE5c0z
— Arjun Kapoor (@arjunk26) May 7, 2019

अर्जुन ने अपनी आने वाली फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड' का एक पोस्ट अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा है, 'जब आप अपनी मातृभूमि के लिए कुछ कर रहे हों तो आप कभी अकेले नहीं होंगे। # अब बाहर आ जाओ...'

अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'India's Most Wanted' देश भक्ति पर आधारित फिल्म है। वहीं अर्जुन की पर्सनल लाइफ की बात करे तो वह लंबे समय से एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ अफेयर को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं। बीते दिनों दोनों की शादी की खबरें भी सामने आई थीं। हालांकि दोनों की तरफ इस बात काे लेकर अभी तक कोई बयान नहीं आया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss