लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पिछले हफ्ते अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत स्टारर फिल्म 'दे दे प्यार दे' रिलीज हुई। कॉमेडी जोनर की इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिला। पहले हफ्ते में जहां इस फिल्म ने करीब 50 करोड़ की कमाई की वहीं दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला बरकरार है।
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने हाल में इस फिल्म से जुड़े बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़े शेयर किए। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा कि दे दे प्यार दे को ठीक ठाक कलेक्शन मिल रहा है। फिल्म को अच्छी माउथ पब्लिसिटी मिली इस लिहाज से इस फिल्म को और भी अच्छा कलेक्शन करना चाहिए था। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को इस फिल्म ने 3.58 और शनिवार को 4.78 रुपए का कलेक्शन किया है।
#DeDePyaarDe gathers momentum on [second] Sat... Growth is decent, but it could’ve done with stronger biz since the word of mouth is extremely positive... Biz on [second] Sun is pivotal... [Week 2] Fri 3.58 cr, Sat 4.78 cr. Total: ₹ 69.41 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2019
बता दें, इस हफ्ते पीएम नरेन्द्र मोदी और इंडियाज मोस्ट वाटेंड फिल्म रिलीज हुई है। इस फिल्म से भी अजय की फिल्म को चुनौती मिल रही है। देखना दिलचस्पा होगा कि इस वीकेंड को कौन सी फिल्म किसपर भारी साबित होती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss