लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Avengers Endgame पूरी दुनिया में Box Office पर तहलका मचा रही है। हर दिन यह कमाई के नए रिकार्ड सेट कर रही है। यह फिल्म पूरी दुनिया में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है। देश में भी यह अपना वही करिश्मा दिखा रहा है। यह फिल्म 365 million us dollars ( 25,35,38,12,500 रुपए ) के भारी भरकम बजट के साथ तैयार हुई है। अब इस फिल्म से जुड़े एक और आकड़ा सामने आ रहा है। यह आकड़ा है फिल्म की स्टारकॉस्ट की पेमेंट से जुड़ा।

यह हॉलीवुड फिल्म लंबी चोड़ी स्टारकॉस्ट के साथ तैयार हुई है। इन सभी स्टारकॉस्ट को मेकर्स ने मोटी फीस दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म में सबसे अधिक पेमेंट आयरन मैन का किरदार निभाने वाले Robert Downey Jr.को मिला है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Robert Downey Jr. को एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर के लिए $75 million यानी तकरीबन 524 Crore रुपए मिले। वहीं Chris Hemsworth को $15 millionसे $20 million, Chris Evans को $15 million से $20 million और Scarlett Johansson को $20 million मिले।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss