लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॅालीवुड एक्ट्रेस Kiara Advani ने अपने फैंस को गुड न्यूज दी है। वह जल्द ही नई फिल्म 'Indoo Ki Jawani' में नजर आएंगी। इस फिल्म को लेकर कियारा काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म से बंगाली राइटर-फिल्ममेकर अबीर सेनगुप्ता अपना बॉलीवुड डेब्यू करेंगे। ये एक कॉमेडी फिल्म है और इसमें कियारा गाजियाबाद की इंदू गुप्ता के रोल में नजर आएंगी।
खैर, इन खबरों के बीच हाल में कंगना की बहन रंगोली ने टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है। जी हां, कियारा की फिल्म का ये टाइटल रंगोली को पसंद नहीं आया। जिसके बाद रंगोली ने एक बाद एक कई ट्वीट कर कियारा की फिल्म पर निशाना साधा।
How can a film be called Indu ki Jawani? On one hand we talk about woman empowerment and on other hand we present them like toys ....(contd) https://t.co/vVdHY4XDCF
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 27, 2019
(Contd) ...if censor approves this then its a slap on our faces and our future girl children will forever be ashamed of us that we women didn’t stand for ourselevs or them ...
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 27, 2019
Sexist bollywood how do you look your daughters in the eye after making such sexist films #shame
— Rangoli Chandel (@Rangoli_A) May 27, 2019
रंगोली ने ट्वीट करके लिखा, 'एक तरफ हम महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं दूसरी तरफ इंदु की जवानी जैसे नाम से हम उसे एक खिलौने की तरह पेश करते हैं।
रंगोली ने आगे कहा, 'अगर सेंसर बोर्ड इसे मान्य करता है तो ये हम सब के चेहरे पर एक तमाचे जैसा है।' इसके बाद रंगोली ने एक बाद एक कई ट्वीटस किए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss