लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन के पिता वीरु देवगन का सोमवार को निधन हो गया। उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड के कई सितारे शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अर्जुन कपूर समेत तमाम सितारे पहुंचे। वीरु देवगन की मौत के बाद उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

17 सैकंड के इस वीडियो में वीरू देवगन बेटे अजय को शूटिंग सेट पर एक्शन सीन के बारे में सिखाते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो बहुत पुराना है, इसमें अजय जवान दिख रहे हैं। वीडियो में वीरू देवगन कई दिल के राज खोल रहे हैं। वो कहते हैं कि जब अजय पैदा हुआ तो सोचा था इसे हीरो बनाना है। मैं इंडस्ट्री में हीरो बनने आया था, जब एहसास हुआ कि मैं इसके काबिल नहीं हूं तो सोचा बेटे को बनाउंगा।
His only dream was to make @ajaydevgn a big star in the industry and he has been successful in it
— naman pandit (@namanpndit) May 27, 2019
RIP #VeeruDevgan pic.twitter.com/M9NrdUJdVr
बता दें कि वीरू देवगन एक जाने-माने एक्शन निर्देशक थे और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों में स्टंट कोरियोग्राफ किए थे। वीरू देवगन अस्सी के दशक में एक्शन और स्टंट की दुनिया के प्रसिद्ध नाम थे। वो दौर एंग्री यंग मैन और एक्शन फिल्मों का था जिनमें वीरू ने कई एक्शन दृश्यों का निर्देशन किया। उन्हेंने क़रीब 150 से ज्यादा फिल्मों में एक्शन और फाइट सीन कोरियोग्राफ किए थे।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss