लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘लीला’ को लेकर काफी चर्चा में है। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' फेम एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की 'लीला' का हाल ही में ट्रेलर जारी किया गया है। हुमा इस सीरीज में शालिनी नाम की एक लड़की की किरदार निभा रही हैं, जिसकी शादी एक मुस्लिम लड़के से होती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि एक मां की बेटी खो जाती है और उसकी तलाश में दर दर भटक रही है।
ट्रेलर के शुरुआती सीन में दिखाया गया है कि हुमा अपने पति और बेटी के साथ ऐशो आराम की जिंदगी जी रही हैं। लेकिन तभी कुछ लोग उन्हें अगवा कर लेते हैं और उनकी जिंदगी बदल जाती है और फिर शुरू होती है एक मां की तलाश.. जो अपनी बेटी को ढूढने के लिए अकेले ही निकल पड़ती है।
Welcome to the world of Unnati. Are you pure? #Leila, premieres 14th June. pic.twitter.com/Fuk0egvxrF
— Netflix India (@NetflixIndia) May 17, 2019
हुमा की यह पहली वेब सीरीज है जिसका 14 जून को प्रीमियर होना है। हुमा ने वेब सीरीज में पावरफुल रोल निभाया है। परफॉर्मेंस बेहद शानदार है। सोशल मीडिया पर भी ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है। 'फायर' और 'वाटर' जैसी फिल्में बना चुकी इंडो कैनेडियन निर्देशक दीपा मेहता ने 'लीला' का निर्देशन किया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss