लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लोकसभा चुनावों के लिए अलग—अलग चरणों में वोटिंग चल रही है। इस बीच पीएम मोदी को लेकर कई बार टिप्पणी कर चुके अभिनेता कमाल आर खान यानी केआरके ने एक बार फिर उन पर निशाना साधा है। इस बार अभिनेता ने इशारा किया है कि अगर मोदी दोबारा पीएम बने तो देश छोड़ देंगे। उन्होंने ट्वीट में एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा कि अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो देश में मौजूद हजारों मिलियनेयर देश छोड़ने को मजबूर हो जाएंगे। अभिनेता ने भारतीय अर्थव्यवस्था और चुनावों को लेकर एक के बाद एक 3 ट्वीट किए।

पहले ट्वीट में उन्होंने ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन रिपोर्ट का हवाला देते हुए लिखा, 'ग्लोबल वेल्थ माइग्रेशन के मुताबिक 5000 भारतीय मिलियनेयर 2018 में दुबई में शिफ्ट हो गए थे। जबकि 7000 रशियन और 15 हजार चीनी मिलियनेयर भी 2018 में दुबई में शिफ्ट हुए थे। हर अमीर शख्स दुबई जैसे सुरक्षित स्वर्ग में रहना चाहता है।'
If Modi Ji will become PM again, then more 10,000 Indian millionaires will move to Dubai in 2019, like 2018 only. All the rich people like to stay in a peaceful environment. No rich person wants to stay in a place where people fight for religion, caste, state, jobs, languages etc
— KRK (@kamaalrkhan) May 1, 2019
एक अन्य ट्वीट में केआरके ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए लिखा कि अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो 1000 से ज्यादा मिलियनेयर 2018 की तरह 2019 में भी दुबई में रहने लगेंगे। हर अमीर शख्स सुरक्षित माहौल में रहना पसंद करता है। कोई भी रईस उस देश में रहना नहीं चाहेगा, जहां लोग धर्म, जात-पात, राज्य, नौकरियों और भाषा जैसी चीजों को लेकर लड़ते हैं। साथ ही उन्होंने तीसरे ट्वीट में लिखा कि यह लगभग तय हो चुका है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले 5 साल में संकट में रहने वाली है। अगर मोदी जी दोबारा प्रधानमंत्री बने तो डॉलर, 90 रुपये तक के आंकड़े को छू लेगा और अगर गठबंधन की सरकार बनी तो अगले 5 सालों में डॉलर 100 रुपये के आंकड़ें को भी पार कर जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss