बड़ा खुलासा! ये शख्स न होता तो, कभी निक से नहीं मिल पाती प्रियंका चोपड़ा, दिलचस्प है पहली मुलाकात की कहानी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

हॅालीवुड इंडस्ट्री के पॅाप सिंगर Nick Jonas और बॉलीवुड एक्ट्रेस Priyanka Chopra इन दिनों लगातार चर्चा में बने हुए हैं। जब से दोनों ने शादी की है हर कोई इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में जानने को बेताब रहता है। शुरुआत से सुर्खियों में रही इस जोड़ी की लव स्टोरी भी हमेशा चर्चा में रही। हालांकि आजतक दोनों की असल लव स्टोरी के बारे में कोई नहीं जान पाया। सोचने वाली बात यह भी है की आखिर दोनों के प्यार की शुरुआत हुई कहा से।

the-rock-dwayne-johnson-priyanka-chopra-nick-jonas-love-story

क्या आप जानते हैं प्रियंका और निक के बीच बातें मुलाकातें तो बहुत पहले से हो रही थी। कभी रेड कार्पेट पर तो कभी निक जोनस के भाई के बर्थ डे पर। पर कोई नहीं जानता की इन दोनों को मिलवाया किसने था।

 

the-rock-dwayne-johnson

आपको बता दें दोनों की मुलाकात का बड़ा कारण हैं WWE के पहलवान ड्वेन जॉनसन जो The Rock के नाम से जाने जाते हैं। साल 2017 में रॉक की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं जिनमें से एक थी 'जुमांजी - वेलकम टू द जंगल' और दूसरी 'बेवॉच'। इन दोनों ही फिल्मों की कास्ट और क्रू को रॉक के समय के चलते एक दूसरे से मिलना पड़ता था।

priyanka-nick

जहां 'बेवॉच' में प्रियंका रॉक के साथ थीं वहीं 'जुमांजी' में निक, रॉक के साथ काम कर रहे थे। अब इन दोनों फिल्मों की शूटिंग कई बार एक ही स्टूडियो में हुई। रॉक ने एक इंटरव्यू में कहा भी है, 'अगर वो दोनों साथ में खुश हैं तो हां, ये मैंने ही किया है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment