'अमेजन स्टूडियोज' संग मिलकर एक बड़े प्रोजेक्ट की तैयारी कर रही हैं प्रियंका चोपड़ा, जल्द मिलेगा बड़ा सरप्राइज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड से हॅालीवुड तक का सफर तय कर चुकी देसी गर्ल Priyanka Chopra हमेशा से अपनी क्रीएटिविटी को लेकर जानी जाती हैं। एक्ट्रेस को अपने काम के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है। जिस तरह प्रियंका बॅालीवुड और हॅालीवुड में अपने प्रोजेक्ट्स को संभालती है वह काबीले तारीफ है। भारत में बतौर प्रोड्यूसर सफलता के झंडे गाड़ रही एक्ट्रेस ने अब विदेश में एक नए प्रोजेक्ट पर हाथ आजमाने का फैसला कर लिया है। खबरों के मुताबिक प्रियंका 'Amazon studios' संग एक नया काम शुरू करने वाली हैं।

 

priyanka-chopra-come-together-with-amazon-studios-for-new-project

जोनस ब्रदर्स यानि Nick Jonas , Joe Jonas और Kevin Jonas जल्द ही अपनी एक डोक्यूमेंट्री 'Chasing Happiness' लेकर आ रहे हैं। हाल में इस डोक्यूमेंट्री का ट्रेलर जारी हुआ है। इसकी कहानी इन तीन भाईयों के ईर्द-गिर्द घूमेगी कि कैसे तीनों बर्दर्स अलग होने के बाद एकजुट हुए और अपना एक बैंड तैयार किया। साथ ही सभी ब्रदर्स के लाइफ पार्टनर्स को लेकर भी कहानी बयां की जाएगी।

 

priyanka-chopra-come-together-with-amazon-studios

प्रियंका के साथ चल रहा बड़े प्रोजेक्ट पर काम

अमेजन स्टूडियोज की चीफ जैनिफर साल्के ने हाल मीडिया संग बातचीत की। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया की वह प्रियंका की वजह से ही निक जोनस से मिल पाईं। निक ने उन्हें एक वीडियो भेजा। फिलहाल निक और उनकी दोनों भाईयों की डोक्यूमेंट्री 'चेजिंग हैप्पीनैस' को लेकर काम चल रहा है। इसी के साथ जेनिफर ने यह भी बताया की वह जल्द ही प्रियंका के साथ एक बड़े प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट करने वाली हैं।

प्रियंका एक बहुत अच्छी बिजनैसपर्सन हैं

जेनिफर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा की वह प्रियंका को और उनके आइडियाज को काफी पसंद करती हैं। उन्हें कई चीजों पर काम करना पसंद है जैसे बिना स्क्रिप्ट के शोज, सोशल अवेयरनैस से जुड़े शोज या कोई ड्रामा- कॅामेडी। जेनिफर ने आगे कहा की प्रियंका एक बहुत अच्छी बिजनैसपर्सन हैं। वह उनके साथ जब भी मौका मिले काम करना चाहेंगी।

priyanka-chopra

प्रियंका की अपकमिंग फिल्म

बता दें इन दिनों प्रियंका अपनी बॅालीवुड की अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर फरहान अख्तर और जायरा वसीम मुख्य किरदार में हैं। इस फिल्म के एक गाने की शूटिंग के लिए प्रियंका वापस भारत लौट रही हैं। मूवी की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है। अब जल्द ही इस फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन पर काम शुरू किया जाएगा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment