मलाइका के सामने कोई ये काम करे उन्हें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं, कहा- किसी ने ये सोचा भी तो उसे थप्पड़ मार दूंगी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री में इन दिनों Malaika Arora को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। आए दिन उनकी और Arjun Kapoor की तस्वीरें सामने आती रहती हैं। इन खबरों के बीच हाल में उन्हें लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

 

malaika-arora-says-will-slap-anyone-who-call-my-dance-an-item-number

हाल ही में मलाइका, Anupama Chopra के शो में पहुंची थीं। इस इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहतीं कि उनके गानों को कोई आइटम सॉन्ग बोले। मलाइका ने कहा, 'मेरे गानों को आइटम सॉन्ग कहने वालों को मैं थप्पड़ मार सकती हूं। मेरे डांस को ऐसे सस्ते नाम से पुकारना ठीक नहीं है।'

बता दें मलाइका कई फिल्मों के हिट गानों पर डांस कर अपनी पहचान बना चुकी हैं। इसमें 'दबंग' का 'मुन्नी बदनाम हुई' और 'हाउसफुल 2' का 'अनारकली डिस्को चली' जैसे गाने शामिल हैं।

malaika-arora-says-will-slap-anyone

मलाइका ने आगे कहा, 'मुझे हमेशा से ही इस आइट सॉन्ग शब्द से दिक्कत रही है। सोचिए अगर कोई आपसे आकर कहे- ये क्या आइटम है। मैं पीछे मुड़ूंगी और उसे थप्पड़ मार दूंगी। जब भी मैंने कोई गाना किया तो अपने मन से किया। ये किसी के दबाव में आकर नहीं किया।' 'मैं ऐसे गाने करने में सहज महसूस करती हूं। जब मुझे कुछ गलत लगेगा तो मैं कह दूंगी कि मुझे नहीं करना। मैं स्टूपिड नहीं हूं।'

malaika-arora

मलाइका से इन गानों के शब्दों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मेरे गानों में हद पार करने वाले शब्द हैं। ये कभी वल्गर नहीं रहे। 'मुझे लगता है कि गाने के शब्द अच्छे और फन करने वाले हैं। इसमें कुछ बुरा नहीं है। मैं एक अलग विचारों वाले स्कूल में पढ़ी हूं। अगर किसी महिला को लगता है कि ये माहौल उसके लिए ठीक नहीं है तो उसे वहां से चले जाना चाहिए। हमारी फिल्माें में हमेशा गाने और डांस की संस्कृति रही है फिर इसे एक रात में क्यों बदल देना चाहिए।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment