'वो दिन में कभी नहीं भूल सकती, मैं रातभर रोती रही....'- जानें सोनाली बेंद्रे की उस काली रात का भयानक राज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस Sonali Bendre कुछ वक्त पहले ही कैंसर से जंग जीतकर घर लौटीं हैं। तभी से उन्हें लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। हाल में शो 'BFF' के दौरान सोनाली बेंद्रे ने अपनी बीमारी को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने उस रात के बारे में भी बताया जब उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था।

 

sonali-bendre-talk-about-night-when-she-get-to-know-about-her-caner

सोनाली ने बताया कि जिस दिन उन्हें अपनी बीमारी के बारे में पता चला था वह रात पर भर रोती रहीं। सोनाली ने कहा, 'उस वक्त ऐसा लगा मानो आपको किसी तेज रफ्तार ट्रेन ने धक्का दिया हो।'

 

sonali-bendre-talk-about-night

एक्ट्रेस ने आगे कहा,' पूरी रात मैंने इस सच को स्वीकार किया। जब सुबह हुई तो मैंने फैसला लिया कि आज के बाद रोनाधोना बंद। अब से केवल खुशी होगी। मैंने सूरज उगते हुए देखा उसकी तस्वीर ली और अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ शेयर किया और कहा 'Girls, switch on the sunshine'।'

 

sonali-bendre

सोनाली ने बताया की इस मुश्किल वक्त में उनकी सहेलियों, पति और परिवार ने बहुत साथ दिया। सोनाली ने कहा, 'गोल्डी और मैं पिछले 16 सालों से साथ हैं। जब मुझे मेरी बीमारी का पता चला तो मैंने जाना कि मेरी जिंदगी में सबसे अहम वही हैं और मुझे उनकी सबसे ज्यादा परवाह है।' उन्होंने बताया कि गोल्डी ने कहा था, 'इस दिन के साथ आगे बढ़ते हैं, आज के दिन को जीते हैं।' इसी से #OneDayAtATime हैशटैग आया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment