लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
फिल्म 'Taare Zameen Par' से पॅापुलर हुई एक्ट्रेस Tisca Chopra करीब 45 फिल्मों में काम करने के बाद अब प्रोड्यूसर बन चुकी हैं। साथ ही अब वह फिल्म डायरेक्शन में भी अपना हाथ आजमा रही हैं।
हाल में अपनी पुरानी जिंदगी को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया की वह दिल्ली की सड़कें, गोल चक्कर, खाना-पीना, हरियाली और सर्दी बहुत पसंद हैं। मुंबई में ये सब मिस वह बहुत मिस करती हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया की जब कभी उन्हें लड़के छेड़ते थे तो वह सेफ्टी पिन अपने साथ रखती थी और छेड़छाड़ करने वालों को चिकोटी काट लेती थी। अब एक्ट्रेस का कहना है की लड़कियों को सीधा चांटा मारना चाहिए।
एक्ट्रेस ने अपने बचपन के दिनों का जिक्र करते हुए बताया की वह काफी छोटी थी जब पहली बार वह एक प्ले का हिस्सा बनी थीं। इस दौरान स्टेज पर चलकर जाना था तो उसके लिए उन्हें चुन लिया गया। लेकिन जैसे ही वह स्टेज पर पहुंची, तो वहीं अटक गई।
वह उस जगह को इन्जॉय करने लगी सोचा ही नहीं कि आगे जाना था। उसके बाद से वह हमेशा स्कूल और कॉलेज के सभी जगह के प्ले में हिस्सा लेने लगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss