प्रेग्नेंट एक्ट्रेस ने एक्टिंग छोड़ने के बाद बताया इस इंडस्ट्री का 'काला सच', कहा- मुझे बहुत बार गलत तरीके से...

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री की एक्ट्रेस sameera reddy इन दिनों अपनी दूसरी Pregnancy के चलते खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। एक्ट्रेस Social Media पर काफी एक्टिव हैं। वह लगातार Baby Bump के साथ अपनी Photos Instagram पर शेयर कर रही हैं। बता दें समीरा ने तमिल सिनेमा से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। वहां हिट फिल्में देने के बाद एक्ट्रेस ने बॅालीवुड में कदम रखा। हालांकि उन्होंने शादी के बाद एक्टिंग से अलविदा कह दिया।

 

sameera-reddy-said-i-have-been-approached-in-inappropriate-ways

लेकिन हाल में समीरा ने अपने फिल्मी कॅरियर पर खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने बताया की इस इंडस्ट्री में एक नई लड़की का आना कितना मुश्किल है।

 

sameera-reddy-said-i-have-been-approached

समीरा से हाल में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया की अगर उन्हें इंडस्ट्री में कुछ बदलना हो तो वो क्या होगा। इसपर एक्ट्रेस ने कहा, एक चीज जो में बदलना चाहती हूं वो ये की एक औरत से ये इंडस्ट्री बहुत कुछ चाहती है। मेरे कॅरियर के शुरुआती दिनों में ऐसा बहुत बार हुआ जब मुझे गलत तरीके से एप्रोच किया गया। हम औरतें मनोरंजन के सामान से बहुत ज्यादा हैं। हमें कम नहीं आंकना चाहिए।'

sameera-reddy

एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'हालांकि इस चीज को बदलने में अभी बहुत वक्त है। मुझे यह भी लगता है की यहां आदमी और औरतों को अलग तराजू में तोला जाता है। यही होता आया है इस इंडस्ट्री में। मुझे यह उम्मीद है की यह सब बदलेगा। वैसे हम धीरे- धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं। हां अभी वक्त लगेगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment