लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

फिल्म 'बदला' के बाद बॅालीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन जल्द ही इमरान हाशमी के साथ अपनी पहली फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं।

Anand Pandit's Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi starrer - a mystery thriller [not titled yet] - will commence shooting from 10 May 2019... Directed by Rumi Jaffrey... Produced by Anand Pandit Motion Pictures and Saraswati Entertainment P Ltd... 21 Feb 2020 release. pic.twitter.com/SFqVDg6PNr
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 7, 2019
खबर है कि इस फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग 10 मई से शुरू हो रही है। बता दें यह मूवी अगले साल 21 फरवरी, 2020 में रिलीज होगी। इस बात की जानकारी खुद तरण आदर्श ने दी है।

कुछ दिन पहले ही फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने बताया, 'रूमी जाफरी के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसकी कहानी कुछ दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सभी रिटायर्ड दोस्त शिमला के एक बंगले में मिलते हैं और सायकोलॉजकिल गेम खेलते हैं।'

उन्होंने आगे बताया,' बच्चन साहब भी इसमें एक रिटायर्ड वकील की भूमिका में हैं जबकि इमरान हाशमी एक बिजनस टाईकून बने हैं। यह पहली फिल्म में है जिसमें ये दोनों ऐक्टर्स एक साथ काम कर रहे हैं। हम लोग मलाड स्टूडियो में बंगले का एक बहुत बड़ा सेट बना रहे हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss