'संबंध के दौरान संतुष्टि मिलने का झूठा नाटक ना करें', स्वरा भास्कर सहित कई बॉलीवुड स्टार्स मुहिम में हुए शामिल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सोशल मीडिया पर टाइम टू टाइम नया कैंपेन सामने आता है। हाल में फेक ऑर्गैजम पर सोशल मीडिया पर #IFakedItToo ट्रेंड करने लगा। यह मुहिम एक कॉन्डम ब्रैंड ने शुरू की है। इस ब्रेंड ने ट्वीट करते हुए लिखा,'भारत में 70 पर्सेंट से ज्यादा महिलाएं हर बार सेक्स के दौरान ऑर्गैजम फील नहीं करती हैं।' ( Nearly 70% Women In India Don't Orgasm Every Time During Sex. )

 

ifakedittoo-bollywood-actors-campaign-against-orgasm-inequality

ब्रैंड के ट्वीटर अकाउंट से कई सितारों ने अपनी वीडियो शेयर की फेक ऑर्गैजम पर बात करने की अपील की। इन सेलिब्रिटीज में स्वरा भास्कर से लेकर पूजा बेदी, अपार शक्ति खुराना और करन कुद्रां शामिल हैं। ये लोगों से अपील कर रहे हैं कि अगर उन्होंने भी सेक्स के दौरान फेक ऑर्गैजम का नाटक किया है तो अपनी स्टोरीज शेयर करें।

 

जहां स्वरा ने कहा, भारत में पहले ही सामाजिक और लैंगिग असमानता है और अब हम इस लिस्ट में 'ऑर्गैजम इनइक्वॉलिटी' को नहीं जोड़ सकते हैं। वहीं पूजा बेदी का कहना है कि 1 जून को दोपहर 1 बजे वह ट्विटर पर इस मुद्दे पर लाइव होंगी और लोगों के सवालों का जवाब देंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment