लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Bigg Boss की एक्स कंटस्टेंट गौहर खान ( Gauhar Khan ) अक्सर अपनी फोटोज और सोशल मीडिया पोस्ट के चलते सुर्खियों में रहती हैं। हाल में एक्ट्रेस फिर एक बार अपनी एक पोस्ट के कारण चर्चा में हैं। गौहर ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स के खिलाफ गुस्सा प्रकट किया। तिलमिलाई गौहर खान ने लोगों से उस ढूंढ कर मारने की अपील तक कर डाली।

शेयर किए इस वीडियो में एक शख्स, बिल्ली को अपने पैर से बेरहमी से मारता हुआ नजर आ रहा है। जिसे लेकर गौहर खान बेहद गुस्से में आ गईं। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए इस आदमी के तिल तिल कर मरने की बात कही। उन्होंने लोगों से इसे ढूंढने के लिए भी कहा। उन्होंने आगे लिखा कि इस आदमी को ढूंढ कर वहां मारो जहां इसे सबसे ज्यादा दर्द हो।
I hope he dies such an evil death that he can see this vision in his head before he breathes his last ! Find this guy ! Get him !! N kick him where it hurts !!! Aaaaaaaaargggggghhhhhhh sooooooo angry! https://t.co/JBLZm3SAUO
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) May 26, 2019
गौहर की इस पोस्ट पर लोगों ने भी इस शख्स को लेकर अपना गुस्सा प्रकट किया साथ ही बिल्ली के प्रति संवेदना प्रकट की।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss