लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
Loksabha Elcetion 2019 के नतीजों के बाद PM Narendra Modi को लगातार बधाईयां मिल रही हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी बढ़-चढ़कर मोदी को उनकी चमत्कारिक जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस लिस्ट में अब सलमान खान और शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है।
सलमान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनकी निर्णायक जीत की बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मजबूत भारत बनाने की मुहिम में हम आपके साथ खड़े हैं।'
Many congratulations Hon. Prime Minister @narendramodi on your decisive victory. We stand by you in building a stronger India.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 23, 2019
वहीं शाहरुख ने भी मोदी को जीत की बधाईंया दी। किंग खान ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक प्राउड इंडियन होने के नाते- हमने एक ऐसी स्थापना की है जिसके पास देश के विकास को लेकर स्पष्टता है। अपने उम्मीदों और ख्वाबों को पूरा करने के लिए हमे उनके साथ कदम से कदम मिला कर आगे बढ़ना होगा।लोकतंत्र की जीत हुई है। मोदी जी को और बीजेपी के लीडर्स को बधाई।'
26 की उम्र में करण जौहर ने खोई थी अपनी वर्जिनिटी,जानिए फिल्म मेकर की लाइफ से जुड़े ये 4 बड़े राज
We - as proud Indians - have chosen an establishment with great clarity and now we need to get behind it and work with it to have our hopes and dreams fulfilled.The Electoral Mandate and Democracy is a winner.Big congratulations to PM @narendramodi ji, @BJP4India and its leaders.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 24, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss