लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इन दिनों बॅालीवुड एक्टर्स Salman Khan और Katrina Kaif अपनी आगामी फिल्म 'Bharat' के प्रमोशन्स में व्यस्त हैं। हमेशा से सलमान खान की शादी को लेकर सवाल किए जाते हैं। लेकिन सलमान कभी सही जवाब नहीं देते। वह हमेशा ही ये सवाल हंसी-मजाक में टाल देते हैं। अब असल में वो जब चाहें तब शादी करें, लेकिन फिल्म 'भारत' में उनकी शादी जरूर होने वाली है।
जी हां, ये खुलासा फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए किया। अली ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया। इस क्लिप में कैटरीना कैफ दबंग खान को शादी के लिए प्रपोज करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो इंटरनेट पर बहुत वायरल हो रही है।
The proposal ....@Bharat_TheFilm pic.twitter.com/1BCvPSirUe
— ali abbas zafar (@aliabbaszafar) May 24, 2019
वीडियो में कटरीना कहती हैं, 'शादी की उम्र हो चुकी है मेरी, तुम अच्छे भी लगते हो, बोलो कब करनी है शादी? बस कटरीना की ये बात सुनकर सलमान खांसने लग जाते हैं।' ये फिल्म का डायलॉग प्रोमो है जो इस वक्त हर तरफ छाया हुआ है।
बता दें कि सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म 'भारत' 5 जून को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में एक बार फिर सलमान और कटरीना की हिट केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इससे पहले ये दोनों 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्में साथ कर चुके हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss