रितेश देशमुख ने खोली हैदराबाद एयरपोर्ट की इस बड़ी लापरवाही की पोल, आनन-फानन में हरकत में आए एयरपोर्ट अधिकारी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सोशल मीडिया इन दिनों जरुरी मुद्दों पर आवाज उठाने का एक बड़ा जरिया बन गया है। हाल में बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ( Ritesh Deshmukh ) ने हैदराबाद एयरपोर्ट के कुछ वीडियो शेयर किए। पहला वीडियो हैदराबाद एयरपोर्ट लाउंज का है। इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एयरपोर्ट लाउंज का बाहर जाने वाला गेट एक लोहे की जंजीर से बंद है। अंदर-बाहर जाने का इकलौता रास्ता लिफ्ट से होकर है जो बिजली कट जाने के कारण पहले ही बंद है। इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, अचानक से आग लगने पर एक शोकपूर्ण घटना के होने का इंतजार है।

ritesh-deshmukh-shared-video-careless-attitude-of-hyderabad-airport

एक्टर ने एक और वीडियो पोस्ट की है जिसमें हैदराबाद के सुरक्षाकर्मी पैसेंजर्स की बात पर ध्यान देते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि यात्रियों के कई बार मना करने के बाद भी सुरक्षकर्मियों ने इमरजेंसी एक्जिट गेट को ओपन करने से इनकार कर दिया है।

 

ritesh-deshmukh-shared-video-careless-attitude-of-hyderabad-airport

हैदराबाद सिक्योरिटी की पोल खोलती इन Tweets के बाद एयरपोर्ट अधिकारियों ने ट्टीट कर जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'हाय रितेश, आपके बहुमूल्य ऑब्जर्वेशन के लिए धन्यवाद। अब मौजूदा इमरजेंसी गेट पर एक मैनुअल लॉक है। चाबी कांच के दरवाजे के पास ही एक बॉक्स में रखी गई है जिससे आपात स्थिति में बाहर निकला जा सकता है।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment