लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
कपिल शर्मा को कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' इन दिनों काफी सुर्खियों में छाया हुआ है। यह शो दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा हैं और यह टीम टीआरपी लिस्ट में भी बना हुआ है। इस शो के आने वाले एपिसोड में बॉलीवुड के सदाबहार गायक कुमार सानू और मशहूर गीतकार समीर अपना जलवा बिखेरते नजर आने वाल हैं। शो के दौरान कपिल ने अपने मेहमानों से खूब मस्ती की।
शो के दौरान कुमार सानू और समीर ने कई बड़े खुलासे किए। इस दौरान सानू ने कहा कि मेरा पहला प्रदर्शन रेलवे ट्रैक पर था, जहां मुझे माफिया गिरोह के सामने कुछ हिंदी गाने सुनने के लिए कहा गया था। मेरे सामने 20 हजार से अधिक लोग मौजूद थे। इस इवेंट के दौरान मैं बहुत डरा हुआ था, मेरी किस्मत अच्छी थी कि मेरी परफॉर्मेंस उनको पसंद आई, वर्ना पता नहीं क्या होगा।
Celebrating music with the legendary Kumar Sanu & Sameer only on #TheKapilSharmaShow, Sat-Sun at 9:30 PM. @KapilSharmaK9 @kikusharda @haanjichandan @Krushna_KAS @bharti_lalli @sumona24 @RochelleMRao @trulyedward @banijayasia @apshaha pic.twitter.com/pYDQU3wrvK
— Sony TV (@SonyTV) May 22, 2019
कुमार सानू के अलावा गीतकार समीर ने भी कई किस्से शेयर की। उन्होंने कहा कि फिल्म 'साजन' के सबसे अच्छे गानों में से एक 'देखा है पहली बार' के गीत लिखे, जो उनकी पत्नी अनीता पांडे से प्रेरित था। बता दें कि कुमार सानू ने अपने पूरे कॅरियर के दौरान 20 हजार से अधिक गाने गाए हैं। वहीं समीर ने करीब 3,500 गाने और कविताएं लिखी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss