Cannes में हिना खान के लटके-झटके देख इस शख्स ने कह डाली भद्दी बात, भड़की कंगना रनौत की बहन, लगाई जमकर लताड़

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों पूरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में Cannes 2019 की ही चर्चा है। दीपिका पादुकोण ( Deepika Padukone ) से लेकर प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ) और कंगना रनौत ( kangana ranuat ) के Cannes लुक्स जमकर वायरल हो रहे हैं। इनके अलावा एक और एक्ट्रेस है जो सुर्खियों में हैं। वह हैं हिना खान ( Hina Khan ) हिना ने भी इस साल Cannes में शिरकत की है। उनका लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। लेकिन इसी बीच फिल्मफेयर के एडिटर जितेश पिल्लई ने हिना को लेकर कुछ ऐसा कमेंट कर दिया जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया।

 

cannes-2019-jitesh-pillai-mock-hina-khan-kangana-sister-reply

दरअसल पिल्लई ने अपने पोस्ट में हिना खान की तस्वीर शेयर की थी, जो कि कान्स 2019 के रेड कार्पेट की थी। एडिटर ने अपने इस पोस्ट में कैप्शन डाला है- ‘कान्स अचानक चांदीवाली स्टूडियोज बन गया क्या?’

 

इस पोस्ट को देख कर कंगना की बहन रंगाली काफी गुस्सा हो गईं। उन्होंने एडिटर की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालते हुए लिखा, 'इन्हें देखें, वह एक्ट्रेस अपनी कड़ी मेहनत से फिल्म फेस्टिवल में पहुंची है। अपनी फिल्म को प्रेजेंट कर रही है। लेकिन जितेश पिल्लई मौसी जी उन्हें सबके सामने ह्यूमिलेट कर रहे हैं। इसलिए कि वह एक आउटसाइडर हैं। यह एक मूवी माफिया है, ऐसे लोगों को कंगना खत्म करना चाहती हैं। '



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment