लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अजय देवगन स्टारर कॉमेडी-रोमांस जोनर की फिल्म 'दे दे प्यार दे' ( De De Pyaar De ) इस हफ्ते रिलीज हुई है। पहले ही दिन से लोगों को यह फिल्म पंसद आ रही है। फिल्म में अजय के अलावा रकुल प्रीत और तब्बू ( Ajay Devgn , Rakul Preet , tabbu ) भी अहम किरदार में है। फिल्म की पूरी कहानी 50 साल के शख्स के इर्द गिर्द घूमती है जो सालों पहले अपने परिवार से अलग होकर लंदन में रह रहा है। अचानक उसे 26 साल की एक लड़की से प्यार हो जाता है। उससे वह शादी भी करना चाहता है लेकिन जब वह उसे अपने परिवार से मिलाने ले जाता है। लेकिव वहां कहानी नया मोड़ ले लेती है।

बॉक्स ऑफिस की बात करें तो फिल्म ने जहां पहले दिन 10.41 करोड़ रुपए, दूसरे दिन 13.39 करोड़ और तीसरे दिन 14.74 करोड़ रुपए की कमाई की।
#DeDePyaarDe witnesses day-wise growth... Biz was affected on Day 3 due to polling in some parts... Mumbai and Delhi-NCR plexes lead... Weekdays crucial... Fri 10.41 cr [incl Thu previews], Sat 13.39 cr, Sun 14.74 cr. Total: ₹ 38.54 cr. India biz. #DDPD
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 20, 2019

वहीं अब चौथे दिन के कलेक्शन का अनुमान भी सामने आ गया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को इस फिल्म ने करीब 8 करोड़ की कमाई की है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss