लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
मशहूर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 11' जल्द ही शुरू होने वाला है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन 1 मई से शुरू हो गए है। इस बार भी केबीसी 11 को महानायक अमिताभ बच्च्न होस्ट कर रहे है। शो में शामिल होने के लिए पहला सवाल बुधवार (1 मई) को सोनी टीवी पर प्रसारित किया गया।
हाल ही में सोनी टीवी ने अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल से एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया का 10वां सवाल पूछ रहे हैं। इस सवाल का सही जवाब 11 मई की रात 9 बजे तक देकर आप भी केबीसी के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। अमिताभ द्वारा केबीसी-11 के लिए पूछा गया 10वां सवाल है...
Here's the 10th question for this year's #KBC Registrations. This question is valid till 11th May, 9 PM. To register, download Sony LIV app or send in your answer via SMS on 509093. @SrBachchan pic.twitter.com/VIUjnegr2g
— Sony TV (@SonyTV) May 10, 2019
कौनसा खेल कृति सनन और कार्तिक आर्यन की एक फिल्म का शीर्षक भी है?
A- लुका छुपी
B- सांप सीढ़ी
C- चोर सिपाही
D- गिल्ली डंडा
इस प्रश्न का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट्स को 509093 पर KBC (स्पेस) सही जवाब (A,B,C या D)(स्पेस)उम्र(स्पेस)आपका जेंडर(मेल, फीमेल, अदर्स) लिख कर भेजना होगा। इस सवाल का जवाब 11 मई रात 9 बजे तक देना होगा। इसके अलावा फैंस Sonyliv ऐप फॉर्म भरकर या IVR और SMS के जरिए ऑफलाइन रजिस्टर कर सकते है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss