लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अमरीका में Netflix का एक शो काफी विवादों में आ गया है। रिपोर्ट के अनुसार इस शो को देखने के बाद लोग आत्महत्या कर लेते हैं। ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं। इा वजह से यह शो विवादों में आ गया है। हाल में एक 12 साल की बच्ची ने आत्महत्या कर ली। हम बात कर रहे हैं शो '13 reasons why'। रिपोर्ट के अनुसार, 12 वर्षीय बच्ची जेसिका स्कैटरसन ने अमरीका स्थित अपने घर के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और इसका कारण इस अमेरिकी धारावाहिक को माना जा रहा है।

बताया जा रहा है कि मरने से पहले इस बच्ची ने एक नोट भी लिखा था। इसमें उसने आत्महत्या करने के 6 कारण लिखे हैं। ये बिल्कुल वैसा ही तरीका था जैसा शो के में किरदार करते हैं। बता दें कि '13 Reasons Why' एक अमरीकी धारावाहिक है, जो युवाओं के डिप्रेशन और उनकी आत्महत्या की कहानियों को दिखाता है। इस बच्ची की मां का कहना है कि उनकी बेटी कुछ समय से इस धारावाहिक को देख रही थी और इसके बाद से उसका व्यवहार बदल गया था। जेसिका के कमरे में फांसी पर झूलती एक लड़की का स्केच भी मिला है। साथ ही उसके हाथ पर पेंसिल ब्लेड से काटे जाने के निशान थे।

वहीं पुलिस का इस मामले में कहना है कि जेसिका अपने स्कूल में मौजूद दोस्तों को लेकर तनाव में थी और इस धारावाहिक को देखने के बाद उसे मौत का ही एकमात्र रास्ता दिखाई दिया। बता दें कि इस धारावाहिक में एक लड़की का रेप दिखाया गया था और उस दृश्य के चित्रण को लेकर कई संगठनो ने शो की आलोचना की थी। रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में में इस धारावाहिक को देखने वाले 6 युवाओं की आत्महत्या के मामले सामने आए हैं। अब अभिभावकों ने इस शो पर पाबंदी लगाए जाने की मांग की है। इस शो का तीसरा सीजन जल्दी ही रिलीज़ होने वाला है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss