लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इनदिनों चुनावी माहोल काफी गरमाया हुआ है। लोकसभा चुनावों के लिए अलग-अलग चरणों में वोटिंग चल रही है। वहीं हर कोई दौड़ में आगे निकलना चाहता है। वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स भी अपनी-अपनी राय देते नजर आ रहे हैं। वहीं हमेशा ही अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले एक्टर और डायरेक्टर ( Kamaal R Khan ) ने एक बार फिल्म प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi )पर निशाना साधा है।
10 lakh students are failed in UP in 2019 exams. Who is responsible? Nobody! Because students know well that they can sell tea and Pakaudas and proudly call themselves Deshbhakts. I really feel sorry for their parents. Because parents never want to see their children failed.
— KRK (@kamaalrkhan) May 1, 2019

केआरके ने हाल ही में एक के बाद एक कई ट्वीट करते हुए पीएम मोदी पर टिप्पणी की है। बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ने उत्तर प्रदेश में 10 लाख बच्चों के फेल होने को लेकर ट्वीट किया और लिखा, 'यूपी ( UP Board )में 2019 की परीक्षाओं में 10 लाख छात्र फेल हो गए। कौन जिम्मेदार है? कोई नहीं! क्योंकि छात्र अच्छे से जानते हैं कि वे चाय और पकौड़ा बेच सकते हैं और खुद को गर्व से देशभक्त भी कह सकते हैं। मुझे उनके माता-पिता के लिए दुख होता है। क्योंकि माता-पिता कभी नहीं चाहते कि उनके बच्चे फेल हों।'

अपने इस ट्वीट के जरिए केआरके अभिभावकों के दर्द का इजहार किया है। उनक कहाना है कि बच्चों के फेल होने से मां-बाप परेशान होते हैं। कमाल आए दिन सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के चलते चर्चा में रहते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss