लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
इस हफ्ते सिनेमाघरों में साल की सबसे विवादित फिल्मों में शुमार PM Narendra Modi रिलीज हुई है। Vivek Oberoi स्टारर इस फिल्म ने जहां पहले दिन 2.88 करोड़ की कमाई की। वहीं दूसरे दिन फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिला।
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, पीएम नरेन्द्र मोदी को दूसरे दिन ग्रोथ मिली। मेट्रो शहरों में यह फिल्म ठीक परफॉर्म कर रही है। हालांकि फिल्म में वह तेजी देखने को नहीं मिल रही है। तीसरा दिन फिल्म के लिए महत्वपूर्ण है। तेजी पकड़ने की जरुरत है। Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr. Total: ₹ 6.64 cr.
#PMNarendraModi witnessed an upward trend [30.56% growth] on Day 2... Performing better in mass circuits... Metros, which contribute big numbers, aren’t as strong... Day 3 crucial, needs to gather speed... Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr. Total: ₹ 6.64 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 26, 2019
बता दें, इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलूओं को फिल्माया गया है। उम्मीद थी कि लोकसभा चुनावों में मोदी को मिली जीत के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस फिल्म को फायदा मिलेगा। हालांकि फिल्म कुछ खास कलेक्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है।
इस दरिदें की हैवानियत देख भड़का स्टार्स का गुस्सा, एक ने दी मारने की धमकी तो दूसरे ने ...
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss