लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में साल की सबसे विवादित फिल्मों में शुमार PM Narendra Modi ने दस्तक दी। Vivek Oberoi स्टारर इस फिल्म ने पहले दिन 2.88 करोड़ रुपए और दूसरे दिन 3.76 करोड़ रुपए की कमाई की। अब तीसरे दिन फिल्म की कमाई में और भी उछाल देखने को मिला है।
मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा, वीकेंड पर पीएम नरेन्द्र मोदी का पॉजिटिव ट्रेंड रहा। तीसरे दिन ने जरुरत के मुताबिक कलेक्शन बढ़ाया। फिल्म के अच्छा कलेक्शन के लिए वीकडेज बेहद महत्वपूर्ण रहने वाले हैं। Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr, Sun 5.12 cr. Total: ₹ 11.76 cr.
#PMNarendraModi showed positive trending across the weekend... Biz on Day 3 gave the much-required push... Weekdays crucial, since it needs to maintain the momentum for a satisfactory total... Fri 2.88 cr, Sat 3.76 cr, Sun 5.12 cr. Total: ₹ 11.76 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 27, 2019
बता दें, इस फिल्म में नरेन्द्र मोदी के जीवन के विभिन्न पहलूओं को फिल्माया गया है। उम्मीद थी कि लोकसभा चुनावों में मोदी को मिली जीत के बाद बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस फिल्म को फायदा मिलेगा। हालांकि फिल्म कुछ खास कलेक्शन करती हुई नजर नहीं आ रही है।
चुनाव जीतते ही बॉलीवुड एक्टर ने रखी पीएम मोदी के सामने ये 3 डिमांड, पूरी कर दी तो बन जाएंगे 'हीरो'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss