'आर्टिकल 15 के विवाद पर आयुष्मान ने तोड़ी चुप्पी, फिल्म का विरोध करने वालों कही ये बात

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'आर्टिकल 15' को लेकर विवाद हो रहे हैं। फिल्म के प्रति उत्तर प्रदेश के ब्राह्मण समुदाय ने नाराजगी व्यक्त की है। इस बारे में अभिनेता ने कहा, 'मैंने देखा है कि 'आर्टिकल 15 के आसपास बहुत विवाद है। कुछ लोग कह रहे हैं कि फिल्म ब्राह्मण विरोधी है। मैं उनसे यही कहना चाहूंगा कि कृपया फिल्म देखें।'

 

Ayushmann Khurrana

एक्टर ने आगे कहा, 'हमारी फिल्म में कोई पक्ष नहीं है, किसी भी समुदाय की छवि को खराब करने का कोई इरादा नहीं है और इसे सेंसर बोर्ड ने सेंसर किया गया है।' बता दें कि फिल्म में आयुष्मान एक पुलिस अफसर के किरदार में हैं और दो दलित लड़कियों के गैंगरेप और हत्या की जांच करते हुए नजर आएंगे।

 

Ayushmann Khurrana

अभिनेता ने कहा, 'हमारी फिल्म वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। यह एक खोजी नाटक है और युवाओं के लिए एक बहुत ही प्रासंगिक फिल्म है। मैं केवल सभी से फिल्म देखने और निर्देशक की दूरदर्शिता व इरादे पर कोई धारणा नहीं बनाने का आग्रह करता हूं।'

Ayushmann Khurrana

फिल्म में ईशा तलवार, सयानी गुप्ता, कुमुद मिश्रा, एम नासर, आशीषवर्मा, सुशील पांडे, शुभराज्योति भरत, रोन्जिनी चक्रवर्ती और जीशानअय्यूब जैसे दिग्गज कलाकार हैं। आर्टिकल 15 यह 28 जून को सिनेमाघरों को हिट करने के लिए निर्धारित है और मुल्क प्रसिद्धि केअनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित किया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment