फिल्म की ओपनिंग को लेकर आयुष्मान ने कही ये बात, बताया 'आर्टिकल 15' को क्यों चुना

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एक के बाद एक लगातार चार फिल्में 'अंधाधुन', 'बधाई हो', 'शुभ मंगल सावधान' और 'बरेली की बर्फी' जैसी सुपरहिट हिट फिल्में देखकर आयुष्मान फिलहाल बॉलीवुड में शीर्ष पर हैं। आम तौर पर बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद कोई भी अभिनेता केवल उन्हीं फिल्मों को चुनता है, जो उनके स्टारडम को भुना सके साथ ही पिछली फिल्मों की तुलना में और बड़ी ओपनिंग ले सके। हालांकि, आयुष्मान कभी भी इस दौड़ में नहीं रहे हैं और 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म चुनने को लेकर पूरी तरह आश्वस्त थे, क्योंकि उन्होंने हमेशा से ही इस तरह की अच्छी फिल्मों का समर्थन किया है, जिसने या तो दर्शकों को शुद्ध मनोरंजन दिया या सामाजिक चचार्ओं को गति दी हो।

 

Ayushmann Khurrana

आयुष्मान का कहना है,'एक कलाकार के रूप में कभी-कभी एक ऐसी फिल्म मिलती है, जो पूरी तरह दिल से जुडऩे की अपील करती हैं। जिससे समाज में एक मजबूत संदेश जाता है। 'आर्टिकल 15' जैसी फिल्म ने मुझे जुडऩे के लिए मजबूर किया। यह फिल्म पूरे देश के लिए और युवाओं के लिए है, ताकि वे इस पर ध्यान दे सकें।'

उन्होंने कहा कि मैंने ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बधाई हो' करने के बाद सोचा नहीं था कि कभी ऐसी फिल्म का चयन करूंगा, जो इससे बड़ी ओपनिंग दे सके। अगर किरदार मजबूत हो तो कभी कोई नहीं सोचना कि ओपनिंग कितनी बड़ी होगी। मैंने 'आर्टिकल 15' को इसलिए चुना क्योंकि इस फिल्म को समाज को दिखाना महत्वपूर्ण था।'

Ayushmann Khurrana

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment