लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आॅस्कर अवॉर्ड सेरेमनी इस बार देर से होनेे वाली है। हाल में आॅर्गेनाइजर्स ने इस बात की जानकारी दी कि आॅस्कर का आयोजन 2021 और 2022 में फरवरी के आखिरी में होगा। बता दें कि पहले 92वां आॅस्कर अवॉर्ड समारोह 9 फरवरी को होना था। इसमें देरी होने की वजह से उसी समय दूसरे बड़े इवेंट्स का होना। ओलंपिक्स, सुपर बाउल और दूसरे अन्य इवेंट्स होने की वजह से आॅक्सर की तारीख आगे खिसकाई गई है।

अब आॅस्कर सेरिमनी फरवरी माह के महीने के आखिरी संडे यानी 28 फरवरी 2021 और 27 फरवरी 2022 को होगा। द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर ऑर्ट्स एंड साइंसेस एंड द ब्रॉडकास्टर ने कहा, '2022 ओलिंपिक्स की टाइमिंग, सुपर बोल और नेशनल हॉलिडेज की वजह से 2021 और 2022 में तारीखों को फरवरी के आखिरी रविवार को रखना पड़ा।'

गौरतलब है कि आॅस्कर का लाइव प्रसारण दुनियाभर के 225 से ज्यादा देशों में होता है। वहीं अगर बात करें इस साल के आॅस्कर अवॉर्ड की तो इस बार रामी मालेक को फिल्म 'बोहीमियन रैप्सडी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का अवॉर्ड मिला था। वहीं बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ब्रिटिश अभिनेत्री ओलिविया कोलमैन को 'द फेवरेट' फिल्म के लिए मिला।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss