कूड़ेदान में पड़ी मिली इस बच्ची को सुपरस्टार ने बनाया करोड़पति, 21 वर्षीय इस ब्यूटी के आज हैं करोड़ों दीवाने

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशा चक्रवर्ती 21 साल की हो चुकी हैं, लेकिन शायद ये कोई जानता होगा कि दिशा चक्रवर्ती, डिसको डांसर मिथुन चक्रवर्ती की सगी बेटी नहीं हैं। दरअसल, मिथुन ने एक्ट्रेस गीता बाली से शादी की थीं। दोनों के चार बच्चे हैं, जिनमें तीन बेटे महाक्षय चक्रवर्ती, उसमें चक्रवर्ती व नमाशी चक्रवर्ती और एक बेटी दिशानी चक्रवर्ती हैं। दिशा चक्रवर्ती को देखकर कोई भी ये नहीं बता सकता है कि वह 69 वर्षीय मिथुन की सगी बेटी नहीं हैं।

daughter dishani

कूड़ेदान में मिली थी दिशा चक्रवर्ती
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा चक्रवर्ती को उनके माता-पिता जन्म होते ही कूड़ेदान में फेंक गए थे। इसके बाद एक एनजीओ ने उन्हें रेस्क्यू किया। बताया जाता है कि वो काफी कमजोर थीं और लगातार रो रही थीं। बाद में मिथुन ने इस बच्ची के बारे में पढ़ा और वो वहां पहुंच गए जहां दिशानी को रखा गया था। मिथुन ने उन्हें गोद लेने का फैसला किया और इस फैसले में उनकी पत्नी ने भी उनका साथ दिया। बताया जाता है कि योगिता बाली दिशानी को अपनी गोद में लेने के लिए बेताब थीं। बाद में दोनों दिशानी को गोद लेकर उन्हें घर ले आए और अपने तीनों बेटों के साथ ही उनकी परवरिश की। उन्होंने न्यूयॉर्क से अपनी पढ़ाई की है।

daughter dishani

दिशानी की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग
दिशानी चक्रवर्ती के सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो खूबसूरब और बोल्ड फोटोज से अटा पड़ा है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं और उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है। दिशा इतनी खूबसूरत और बोल्ड हैं कि उनके फैंस उनकी हर लेटेस्ट तस्वीर को देखकर एक्साइटेड हो जाते हैं। उनके ड्रेसिंग सेंस और फैन फॉलोइंग को देखकर तो यही लगता है कि वह जल्द ही बड़े पर्दे पर अपने एक्टिंग का जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

daughter dishani

मिथुन ने 'मृगया' से की कॅरियर की शुरुआत
मिथुन ने साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म 'मृगाया' से अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत की थी। इसके लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवॉर्ड भी मिला था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में छोटे रोल किए जिनमें दो अजाने, फूल खिले हैं गुलशन गुलशन शामिल हैं। इसके बाद उन्होंने साल 1978 में फिल्म मेरा रक्षक में काम किया जो कामयाब रही। इसके बाद उन्होंने साल 1979 में फिल्म सुरक्षा में काम किया जिसके बाद उन्हें पहचान मिली। इसके बाद कई फिल्में मिलीं।

daughter dishani

इन फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती ने को जिन फिल्मों के लिए पहचाना जाता हैं उनमें साहस, वारदात, वॉन्टेड, बॉक्सर, प्यार झुकता नहीं, प्यारी बहना, अविनाश, डांस डांस, प्रेम प्रतिज्ञा, मुजरिम, अग्निपथ, द डॉन और जल्लाद जैसी फिल्में शामिल हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment