लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इन दिनों web series का मानों चलन सा चल गया है। हर कोई टीवी से ज्यादा आजकल डिजिटल साइट्स पर वेब सीरीज देखना पसंद करता है। हाल में अमेजन प्राइम पर 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' सीरीज आई थी। दर्शकों के बेशुमार प्यार के बाद एक बार फिर यह सीरीज दूसरे सीजन के साथ वापसी कर रही है।

जी हां, इसमें सयानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी और बानी जे मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक अमेजन प्राइम वीडियो ने सोमवार को इसकी घोषणा की है। प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशनन्स लिमिटेड और रंगीता प्रीतीश नंदी द्वारा निर्मित 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' के दूसरे सीजन में इन चारों महिलाओं को प्यार, करियर और दोस्ती में महत्वपूर्ण विकल्प चुनते दिखाया जाएगा।

बता दें इससे पहले शो के पहले सीजन को जनवरी में 200 से अधिक देशों में दिखाया गया था। अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के निदेशक और कंटेंट हेड विजय सुब्रमण्यम ने इस बारे में कहा, 'इस बात की घोषणा करते हुए हम बेहद रोमांचित हैं कि (किरदार) दामिनी, अंजना, उमंग और सिद्धि एक अन्य सीजन के साथ वापसी करेंगे।'

इस दूसरे सीजन की निर्देशक नुपूर अस्थाना हैं। इसकी स्क्रिप्ट देविका भगत ने लिखी है और इशिता मोइत्रा ने इसके संवाद लिखे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss