लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अनुराग कश्यप ( Anurag Kashyap ) का कहना है कि सात साल पहले जब आज ही के दिन ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ( Gangs of Wasseypur ) रिलीज हुई थी, तबसे उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई है।
कश्यप ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, “आज से ठीक सात साल पहले मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। तब से हर कोई चाहता है कि मैं बार-बार वही चीज करूं। जबकि मैं उस चाहत से दूर भागने का असफल प्रयास कर रहा हूं।
7 years back is exactly when my life got ruined. Since then all everyone wants me to do is the same thing over and over again. Whereas I have only been unsuccessfully been trying to get away from that expectation . Anyways hope that “साढ़े साती” is over by the end of 2019. https://t.co/QQ5PpGcp2E
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) June 22, 2019
खैर, उम्मीद करता हूं कि 2019 के अंत तक साढ़ेसाती खत्म हो जाएगी।”असल जिंदगी की कहानी पर आधारित ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ ( Gangs of Wasseypur ) दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और ओपनिंग वीकेंड में ही फिल्म ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया था।
यह फिल्म झारखंड के धनबाद जिले में स्थित वासेपुर पर आधारित है, जिसमें मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, पीयूष मिश्रा और रिचा चड्ढा प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss