लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म 'भारत' ( Bharat ) इन दिनों भारतीय बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। ईद के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने जहां शुरुआती चार दिनों में ही 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया था। वहीं फर्स्ट वीकेंड को मूवी ने बंपर कमाई की है।
रविवार की कमाई की बात करें तो फिल्म ने 27.90 करोड़ की कमाई की है। इसके साथ ही फिल्म ने अब तक कुल 150.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
#Bharat Wed 42.30 cr, Thu 31 cr, Fri 22.20 cr, Sat 26.70 cr, Sun 27.90 cr. Total: ₹ 150.10 cr. India biz... After a glorious start, #Bharat needs to score on weekdays... Mon-Thu biz will give an idea of lifetime biz... Will emerge second highest grosser of 2019 today [Day 6].
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2019
शुरू से ही 'भारत' के लिए सबसे बड़ी चुनौती विश्वकप माना जा रहा था। लेकिन भारत की रफ्तार पर इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा। देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में यह फिल्म कितनी कमाई करती है। बता दें, आने वाले समय में शाहिद कपूर की फिल्म 'कबीर सिंह' रिलीज होनी है। लेकिन इस फिल्म की रिलीजिंग डेट 21 जून है। इस वजह से सलमान खान की फिल्म को लंबे समय तक सिनेमाघरों में भीड़ नसीब हो सकती है।
#Bharat had a solid *extended* opening weekend... Thunderous Day 1 and 2 [#Eid festivities]... Maintained consistency from Day 3 to 5 [₹ 20 cr+ on all days]... Two crucial cricket matches #CWC19 - on Wed [#INDvSA] and Sun [#INDvAUS] - made a significant dent in biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 10, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss