पहले हफ्ते में ही सलमान खान के BHARAT ने की छप्पड़ फाड़ के कमाई, सारे रिकॉर्ड हुए धवस्त

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सलमान खान ( Salman Khan ) की मचअवेटेड फिल्म 'भारत' ( Bharat ) पिछले हफ्ते सिनेमाघरों में दस्तक दी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शक गजब का रिस्पांस दे रहे हैं। पहले ही दिन फिल्म ने 42.30 करोड़ की कमाई की। इसके साथ ही यह 'दबंग खान' के कॅरियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई। वहीं फिल्म के ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला अब भी बरकरार है।

 

bharat-salman-khan-box-office-collection-day-7

सामने आए रहे बॉक्स ऑफिस के ( bharat box office collection ) आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने जहां एक तरफ छह दिन में 159.30 करोड़ की कमाई की तो वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है कि सातवें दिन यह फिल्म 8.30 करोड़ की है। इस लिहाज से भारत ने कुल छह दिनों में 167.60 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

बात करें फिल्म की तो इसमें सलमान खान के अलावा कैटरीना कैफ ( Katrina Kaif ) , दिशा पाटनी ( Disha Patani ) और सुनील ग्रोवर ( Sunil Grover ) अहम किरदार में हैं। फिल्म में सलमान 24 साल के व्यक्ति से लेकर 70 साल के युवा का किरदार निभा रहे हैं।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment