लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
साउथसुपर स्टार Rajinikanth के साथ हिट फिल्में देने वाले डयरेक्टर Pa. Ranjith इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। रंजीत ने रजीनीकांत की फिल्म 'काला' और 'कबाली' को डायरेक्ट किया है। रंजीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह हिंदुओ को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं। इसके चलते उनकी चौतरफा आलोचना हो रही हैं।
Another vicious Hinduphobia from Tamil director PA.Ranjith where he says that government should grab the lands of Hindu mutts & give to dalits! He also lies that lands of Hindu mutts were grabbed from Dalits! Creating a Dalits vs Hindu Mutts narrative is a breaking India work! pic.twitter.com/HEZvYhmAyj
— Saiganesh சாய்கணேஷ் (@im_saiganesh) June 10, 2019
इस वीडियो में पा रंजीत दलितों की बात रखते हुए बोलते हैं, 'हिंदुओं ने दलितों की जमीनों को हड़पा है। इन जमीनों को सरकार को वापस लेना चाहिए और दलितों में बांट देनी चाहिए। इसके अलावा रंजीत ने चोला डैनेस्टी की निंदा करते हुए कहा,'राजा राजा चोला डैनेस्टी का दौर एक काला दौर था। जाति को लेकर बंटवारे इसी दौर में होने शुरू हुए थे।'
इस वीडियो के बाद से ही रंजीत को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है। इतना ही नहीं उनके खिलाफ #PrayForMentalRanjith ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इस हैशटैग के साथ हर कोई पा रंजीत की आलोचना कर रहा है। Ashoka Rajiv ट्विटर पर लिखते हैं कि, 'हाई पॉलिटिकल प्रेशर के चलते पा रंजीत पागल हो चुके हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss