लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सिनेमा और पॉलिटिक्स का बहुत पुराना नाता है। अक्सर देखा गया है कि फिल्म जगत में नाम कमाने के बाद स्टार्स राजनीति का रुख कर लेते हैं। हालांकि पिछले चुनाव से ये तस्वीर और भी बदल गई है। बीते लोकसभा इलेक्शन में जहां कई एक्टर्स ने पॉलिटिकल पार्टीज का दामन थामा तो कुछ ने बिना पार्टी ज्वॉइन किए ही पंसदीदा पार्टी को खुलकर समर्थन तो दूसरी पार्टी का विरोध किया।
Hate much? https://t.co/Lngh7ptV4U
— रanviर_ डhoरeय_ (@RanvirShorey) June 21, 2019
एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का ये सिलसिला अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार संग्राम राहुल गांधी की शेयर की एक तस्वीर पर मचा है। दरअसल इंटरनेशनल योग डे के मौके पर राहुल गांधी ने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें कुछ सैनिक सेना के कुत्तों के साथ योग करते हुए नजर आए। इस फोटो के कैप्शन राहुल गांधी ने लिखा, नया भारत। बस इसी के बाद चौतरफा बवाल मच गया। हाल में इस तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर रणवीर शौरी ने रिएक्ट किया है। रणवीर शौरी ने ट्वीट करते हुए लिखा, इतनी नफरत? वहीं दूसरे ट्टीट में रणवीर ने लिखा,नए भारत का पता आपको तब चलेगा जब आप और आपका परिवार राजनीति छोड़ देगा।
‘New India’ will actually be realised when you and your family quit politics.
— रanviर_ डhoरeय_ (@RanvirShorey) June 21, 2019
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss