लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

एनडीए की रिकॉर्ड जीत के बाद 30 मई को नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम के साथ- साथ उनके कैबिनेट ने भी मंत्रिपद की शपथ ली। इसके बाद से लगातार बधाईयों का सिलसिला शुरू हो गया है। बॅालीवुड स्टार्स भी शपथ ग्रहण के बाद से मत्रियों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसी बीच सलमान खान ने भी पीएम मोदी को बधाई दी।

सलमान खान ने रविवार को ट्वीट कर लिखा,' माननीय प्रधानमंत्री, एक शानदार टीम के लिए बधाई। एक मजबूत और समान भारत बनाने के लिए पूरे मंत्रिमंडल को शुभकामनाएं।'

Honourable Prime Minister, congratulations on a splendid team and all my best wishes to the entire cabinet in their endeavours to make a stronger and equal India. @PMOIndia
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) June 2, 2019
इतना ही नहीं इससे पहले सलमान खान ने पीएम को लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर भी बधाई दी थी। सलमान ने ट्वीट कर लिखा था, 'प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को निर्णायक जीत पर हार्दिक बधाई। हम एक मजबूत भारत के लिए आपके साथ खड़े हैं।'

गौरतलब है की सलमान खान जल्द ही अपनी आगामी फिल्म ' भारत ' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म 5 जून को रिलीज होगी। दर्शकों में भाईजान की फिल्म को लेकर उत्साह साफ देखा जा सकता है। भारत में कैटरीना कैफ और सलमान के अलावा सुनील ग्रोवर, तब्बू, जैकी श्रॉफ, सतीश कौशिक और दिशा पाटनी भी अहम रोल में हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss